विनीत वत्स ने कृषि क़ानून को काला क़ानून बताते हुए भाजपा सरकार पर प्रहार किया

0
103

किसान कांग्रेस सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष विनीत वत्स ने कृषि क़ानून का काला क़ानून बताते हुए भाजपा सरकार पर प्रहार किया!

उन्होंने कहा की सरकार किसानों को बार बार बातचीत के लिए बुला रही है पर सरकार चाहती ही नहीं की कोई समाधान निकले! अगर भाजपा को समाधान निकालना होता तो पहली या दूसरी बातचीत में निकाल लेती! विनीत वत्स ने तीनो काले क़ानून को रद्द करने की माँग की!

उन्होंने कहा की किसान देश का अन्नदाता है आज वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए 60 दिन से इतनी ठण्ड में आंदोलन कर रहे है सरकार किसानों की मांगों को मानें! इस आंदोलन में 60 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है की सरकार की एक भी प्रतिक्रिया शहीद किसानों के प्रति नहीं आयी!

ना ही उनके परिवार को मुआवजा मिला ना कोई सरकारी नौकरी मिली! विनीत वत्स ने कहा की कहा की सरकार बीजेपी नहीं बल्कि अम्बानी अडानी चला रहे है उनको फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की शहादत दिखाई नहीं दे रही! इस कानून ने बड़े उद्योगपतियों का फायदा है छोटे किसानों का हित इस कानून में नहीं है!

सरकार किसानों को ही खत्म कर देना चाहती है! विनीत वत्स ने कहा की किसान कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ ख़डी रहेगी! उन्होंने कहा की वह इस क़ानून को रद्द करवाकर ही रहेंगे!