Homeबुन्देलखण्ड दस्तकआग से चार घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख - राजापुर...

आग से चार घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख – राजापुर एसडीएम ने दिया राहत राशि दिलाने का आश्वासन

आग से चार घरों की गृहस्थी का सामान जलकर राख
– राजापुर एसडीएम ने दिया राहत राशि दिलाने का आश्वासन

राजापुर, चित्रकूट: तहसील अंतगर्त उदघटा गांव में दोपहर बारह बजे अचानक आग लग जाने से दिव्यांग महिला व‌ विधवा सहित चार के घर एवं गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने चार घरों को जलाकर राख कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिट्टी देवी पत्नी दयाशंकर के घर दोपहर में अचानक आग लग गई। घर की सदस्यों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। तेजी से फैलती आग ने देखते ही देखते ननकी देवी पत्नी स्व अमरनाथ, रामा देवी पत्नी शिवशंकर द्विवेदी व मीरा देवी पत्नी शंकर द्विवेदी के घरों को अपने चपेट में ले लिया। घरों में आग फैली आग पर फायर ब्रिगेड व लोगों ने काबू पा लिया, लेकिन तब तक चारों घर व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। बताया कि सभी का लगभग 30 क्विंटल गेंहू, छह क्विंटल चावल, दो क्विंटल चना, दो क्विंटल सरसो व दाल सहित चारपाई, बिस्तर, बतर्न, नगदी व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा ने पीड़ितों से मिलकर तत्कालिक सहायता के रूप पयार्प्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर। सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हल्का लेखपाल सुधीर सिंह को पीड़ित परिवारों की क्षति का आंकलन कर सहायता राशि दिलाने के लिए निदेर्शित किया। इस मौके पर तहसीलदार राजापुर रामकेवल त्रिपाठी, थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह व राजस्व के कमर्चारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में बीते शनिवार को सिरावल माफी निवासी रामबिहारी पुत्र रामसरण की झोपड़ी में आग ‌लग जाने सारा सामान जल गया। उसे भी उप जिलाधिकारी प्रमोद झा ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल पयार्प्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कायर्वाही का आश्वासन दिया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular