Homeउत्तर प्रदेशकोरोना संकट पर जिलाधिकारी आपदा कोष में प्रधान ने दिया इक्कीस हजार...

कोरोना संकट पर जिलाधिकारी आपदा कोष में प्रधान ने दिया इक्कीस हजार का चैक

जगम्मनपुर,जालौन। ग्राम प्रधान जगम्मनपुर राहुल मिश्रा ने जिलाधिकारी दैवीय आपदा कोष में इक्कीस हजार रुपया की सहायता राशि दान की है।
देश में कोरोना संक्रमण से व्याप्त भयावह माहौल जिसके कारण देश ठहर गया है , लोगों का काम पर जाना बंद हो गया है , इस स्थिति में मुखमरी की चपेट में आ रहे गरीबों की मदद के लिए देश के प्रत्येक हिस्से से लाखों हाथ उठ रहे हैं। रामपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के प्रधान राहुल मिश्रा अपने गांव में लगातार गरीबों को भोजन पानी व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं वहीं आज उन्होंने जिलाधिकारी जालौन दैवीय आपदा कोष में ₹21000 का चेक उप जिलाधिकारी माधौगढ़ श्री शालिगराम को सौंपा । इस अवसर पर ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा ने कहा कि मैं अपने गांव में किसी को भूख या दवा के आभाव में नहीं मरने दूंगा । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ श्री संजय शर्मा, थानाध्यक्ष रामपुरा इंसपेक्टर आरके सिंह ,भाजपा महामंत्री विजय द्विवेदी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular