गाजीपुर:- गाजीपुर जिले के काशी गोमती संयुक्तग्रामीण बैंक नगसर शाखा के सामने कोरोना महामारी की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए ग्रामीण स्थानीय नगसर पुलिस मूकदर्शक जबकि उक्त थाना क्षेत्र में मात्र 2 बैंक हैं एक नगसर एक सरहुला स्थानीय पुलिस केवल राहगीरों को बेरहमी पूर्वक पीटकर अपनी ड्यूटी निभा रही है क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में खुलेआम ताश जुवा आदि खेलकर कोरोना महामारी को बढ़ाने में तत्पर युवा वर्ग है, जिस पर सुबह शाम क्षेत्र के ग्रामों में स्थानीय पुलिस को नुक्कड़ गली चौराहों पर जाकर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है, अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब मुंबई और दिल्ली की तरह कोरोना रोग ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना बसेरा बना सकता है।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]