Homeउत्तर प्रदेशनदीगांव नगर पंचायत की अनूठी पहल , पूरे नगर को ही किया...

नदीगांव नगर पंचायत की अनूठी पहल , पूरे नगर को ही किया जा रहा सेनेटाइज

जालौन ( उरई ) – नगर पंचायत नदीगांव में कोरोना से बचाव के लिए चेयरमैन एक्शन के मूड में है ! साथ ही क्षेत्र के समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ( डिम्पल परिहार ) भी हर पल लोगों को इससे बचाव के लिए जागरुक कर रहे है वहीं उनके द्वारा कई ऐसे कदम भी उठाए जा रहे हैं जिससे लोगों को कोरोना वायरस से बचने में मदद मिले !

समाजसेवी डिम्पल परिहार ने बताया कि नगर पंचायत की टीमें लगातार सेनेटाइज करने के लिए दौड़ रही हैं। मशीनों से जहां दुकानों, मकानों और कालोनियों को सेनेटाइज किया जा रहा है तो वहीं टैंकरों पर फब्बारा लगाकर सड़कों पर घुमाया जा रहा है इससे सड़क के साथ साथ वायुमंडल में कीटाणु खत्म हो रहे हैं। इस फब्बारे से दवा के छिड़काव का काफी फैलाव रहता है जो ज्यादा एरिया को सेनेटाइज कर रहा है साथ ही उन्होंने नगर के लोगों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग घरों में ही रहें अगर किसी परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वो उनको सूचित कर सकते है जिससे उसकी यथासम्भव मदद की जा सके !!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular