बहादुरपुर ,जालौन। कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन से परेशान गरीब लोगों को भोजन का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कुठौन्द थानांतर्गत ग्राम कंझारी में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने गरीब भूखे लोगों को भोजन वितरित किया । ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के भय से देश में लॉक डाउन होने के कारण मजदूरी य स्वयं के छोटे-छोटे कारोबार बंद है जिससे वह लोग बहुत परेशान हैं जो रोज कमाते खाते थे । उस परेशानी को भाजपा ने देखा और समझा । भाजपा जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर पाल ,प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष रामपुरा, विजय द्विवेदी मंडल महामंत्री ,पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश गिरी ने जरूरतमंदो को ग्राम कंझारी में भोजन उपलब्ध कराया तथा घर पर भी ले जाने के लिए भोजन दिया।
भाजपा ने कंझारी में जरूरतमंदों को वितरित किया भोजन
RELATED ARTICLES