चित्रकूट राजापुर:- कोविड-19 कोरोना महामारी के उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए उपजिलाधिकारी राजापुर के निर्देशन में नायब तहसीलदार व कोरोना नोडल अधिकारी द्वारा राजापुर के 12 वार्डों में घूम-घूम कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस मरीजों को देखते हुए उपजिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार विवेक कुमार व नोडल अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ राजापुर के दलित बस्तियों में जैसे हनुमानगंज,धोबी गंज, केवटहरा , पश्चिम नाका , कारखाना ,गयागंज ,सोनरहटी ,आदि मोहल्लों में जा जाकर डोर टू डोर लोगों को कोरोनावायरस के विषय में समझाया और कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग समय-समय पर करते रहे और लोगों से अपील किया है कि हॉटस्पॉट वार्ड नंबर 5 में विशेष करके दूरियां बनाए रखें वही नगर भ्रमण के दौरान व्यापारी शंकर दयाल जयसवाल नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से मुलाकात कर कहा कि बाहरी प्रवासी कामगार जो बाहर से आए हुए लोगों को सम्मान देते समय मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग कराएं तथा उत्तर प्रदेश सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मात्र चार पांच लोगों को ही दुकान में सामान देने के लिए प्रवेश दें तथा मास्क व सैनिटाइज करवाने के बाद ही प्रवेश दें ।

इस अभियान में अशोक द्विवेदी, दीपक जायसवाल ,राजेश केसरवानी, उमेश केसरवानी, सोमनाथ अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।