Homeउत्तर प्रदेशसमाजसेवियों ने लगातार 11दिनों तक एक कुंतल पूड़ी सब्जी पैकेट बनवा कर...

समाजसेवियों ने लगातार 11दिनों तक एक कुंतल पूड़ी सब्जी पैकेट बनवा कर लोगों को वितरित करने का संकल्प लिया

राजापुर चित्रकूट:  राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत पराकों के पाण्डेय परिवार ने कोविड -19 (कोरोना वायरस) महामारी को देखते हुए गरीब , असहाय , विधवा तथा दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को प्रतिदिन पूड़ी – सब्जी के पैकेट बंटवाने का संकल्प लिया है।


आयोजक डॉ० रजनीश पाण्डेय ने बताया कि उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा की प्रेरणा से 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल लॉकडाउन तक प्रतिदिन 1कुंटल की पूड़ी – सब्जी बनवाकर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दैनिक मजदूरी , गरीब , असहाय , विधवाओं को डोर टू डोर पूड़ी – सब्जी के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में इंजीनियर प्रभाकर किशोर पाण्डेय , डॉ० नवलकिशोर पाण्डेय , जितेन्द्र कुमार पाण्डेय , डॉ० अभिषेक पाण्डेय तथा सहयोगी के रूप में अनूप पाण्डेय , प्रधान भगवानदास , श्यामबिहारी मिश्रा , प्रेमकुमार मिश्रा , डॉ० शिवकुमार मिश्रा , कालीचरण , कुलदीप , पिन्टू चौरसिया , आलोक मिश्रा आदि लोग वालंटियर के रूप में डोर टू डोर भोजन वितरण करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular