Homeमैनपुरीआवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे उसके जेबर

आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे उसके जेबर

आवास दिलाने के नाम पर महिला से ठगे उसके जेबर

 

बेबर (मैनपुरी)तहसील बेबर के ब्लॉक बेबर की ग्राम पंचायत मद्दापुर में आवास दिलाने के नाम पर एक युवक ने महिला को झांसे में लेकर उसके आभूषण ठग लिए। ठगी की शिकार महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर ठग की तलाश शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम मद्दापुर धर्म निवासी नानकराम की पत्नी फूलनदेवी आंगनबाड़ी में सहायिका हैं। शनिवार को वह घर पर अकेली थीं। तभी दोपहर के समय एक अज्ञात व्यक्ति घर पर आया और आवास सूची में नाम होने की जानकारी देकर उनसे कहा कि जांच करने के लिए एसडीएम बीडीओ और सेक्रेटरी के साथ स्कूल पर बैठे हैं। आप को जांच के लिए बुलाया गया है। इसी दौरान ठग ने बातों ही बातों में 8 हजार रुपये देने की मांग की। जब महिला ने असमर्थता जताई तो जेवर उनसे जेवरात ले लिए और कहा कि रुपया देने पर आभूषणों को वापस कर दिए जाएंगे। आभूषणों की कीमत लगभग 40 हजार रुपये बताई गई। जब महिला स्कूल पर पहुंची तो वहां न उसे एसडीएम मिले और ना ही कोई कर्मचारी। उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। ठग नीले रंग की अपाचे लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular