Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)बीएसए के गोद लिए गांव में हुआ 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण

बीएसए के गोद लिए गांव में हुआ 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण

बीएसए के गोद लिए गांव में हुआ 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण
चित्रकूट: सौ प्रतिशत टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने अपने गोद लिए गांव गोहिया खुदर् और तुगर्वा में 15 से 18 आयुवगर् के बच्चों और 18 वषर् से अधिक आयु के लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण कराया।
बीएसए ने बताया कि बरगढ़ के दो गांव गोहिया खुदर् व तुगर्वा के नोडल अधिकारी के रूप में गांव के लोगो को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे 98 प्रतिशत टीकाकरण कायर्क्रम सफलता पूवर्क सम्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से संबंधित कई जानकारियां दीं। स्वयं के परिवार के साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। तभी गांव के लोग टीका लगवाने के लिए तैयार हुये। उन्होंने ग्रामीणों को बताया की कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रोन डेल्टा वैरियंट से भी ताकतवर है। इसलिए कोरोना से सभी को मिलकर लड़ना है। मास्क का प्रयोग भी अनिवायर् रूप से करें। इस मौके पर प्रदीप वाजपेयी, ललित त्रिपाठी, बबलू त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular