Homeआन्या स्पेशलमूसलाधार वर्षा के कारण खरीफ की फसले हुई बर्बाद किसान मायूस।।

मूसलाधार वर्षा के कारण खरीफ की फसले हुई बर्बाद किसान मायूस।।

मूसलाधार वर्षा के कारण खरीफ की फसले हुई बर्बाद किसान मायूस।।

प्रकृति की मार से किसान बेवस, उभरी चिंता की लकीरें।

रामपुरा जालौन पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार ने किसानों को चिंता करने पर मजबूर कर दिया यह मामला माधवगढ़ परगना के रामपुरा ब्लॉक की ग्राम सभा मानपुरा,छौना, बहराई ,टीहर और उमरी मौजा की कुछ जमीनों जो जलमग्न हो गई उसका है जिससे किसानों के खेतों में लगी फसले बाजरा, तिली , कुम्हेडे की पूरी तरह से बर्बाद हो गई है किसानों को मालूम नहीं था कि इस तरह प्रकृति उन पर कहर बरपाएगी जिससे उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा, अत्यधिक वर्षा से फसल के नुकसान के साथ-साथ आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है अब किसानों को चिंता सताने लगी कि अब क्या होगा कैसे आगे खेती होगी रबी के फसल की जुताई बुवाई कैसे होगी और कर्ज कैसे पटेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular