Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)बीएसएम ने प्रधानाचार्यो को दिए यू-डाॅयस कोड फीड कराने के निर्देश

बीएसएम ने प्रधानाचार्यो को दिए यू-डाॅयस कोड फीड कराने के निर्देश

बीएसएम ने प्रधानाचार्यो को दिए यू-डाॅयस कोड फीड कराने के निर्देश
चित्रकूट ब्यूरो: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने जनपद में संचालित समस्त विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के प्रधानाचायोर्ं, प्रबंधकों को बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में यू-डायस के अंतगर्त डाटा कैप्चर फॉरमैट डीसीएफ पर विद्यालय के आंकड़ों का ऑनलाइन फीडिंग का कायर् शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। कहा कि जनपद के सभी विद्यालय, जिनको यू डायस कोड आवंटित किया गया है का शत-प्रतिशत आंकड़ा डीसीएफ के माध्यम से यू-डायस की वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्नकपेमचसनेण्हवअण्पद पर ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। कहा कि ऐसे विद्यालय जिनको मान्यता तो प्राप्त हो चुकी है, किंतु विद्यालय द्वारा यू-डायस कोड का आवंटन संबंधित प्रधानाध्यापक, प्रबंधक द्वारा अद्यतन नहीं करवाया गया है, वह नवीन यू-डायस आवंटन के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निधार्रित प्रारूप पर सूचनाएं अग्रसारित कराते हुए प्रपत्र कायार्लय में सात फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि समय से पोटर्ल पर आवेदन किया जा सके। बताया कि इस तिथि के बाद आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी कायार्लय से संपकर् करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूणर् की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस कायर् को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular