Homeबुन्देलखण्ड दस्तककालपी विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज , त्रिकोणीय मुकाबला

कालपी विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज , त्रिकोणीय मुकाबला

कालपी विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज , त्रिकोणीय मुकाबला


संवाददाता – शिवजी तिवारी
जनपद :- जालौन के कालपी विधानसभा चुनाव में सभी मुख्य पार्टियों ने अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है सभी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का दावा ठोक दिया है, सभी पार्टियों के समर्थक अपनी अपनी पार्टी के मुद्दो ओर घोषणा पत्र के दम पर व जातिगत जनगणना के आधार पर अपनी बड़ी जीत का दावा प्रस्तुत करते नजर आरहे है जहाँ एक तरफ भाजपा निषाद पार्टी के गठबंधन से छोटे सिंह चौहान जी उत्तर प्रदेश सरकार के विकाश कार्यो को लेकर मैदान में है तो वही दूसरी तरफ विनोद चतुर्वेदी जी है जिन्होंने इस बार समाजवादी विचारधारा को अपनाकर कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर सपा से एक मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है, वही तीसरा मुख्य विपछी दल बसपा से श्याम पाल उर्फ छुन्ना पाल जी को पार्टी हाईकमान ने काफी समय के बाद चुनाव मैदान में हैं बसपा का अपना एक अलग कोर वोटर होने के साथ पाल समाज का विषेष सहयोग मिलता नजर आरहा है वही वर्तमान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को हराने वाली उमकान्ति सरसेला कांग्रेस पार्टी से अपनी पूरा जोर लगती नजर आरही है राजनितिक जानकारों के अनुसार फ़िलहाल मुकाबला बहुत करीबी माना जा रहा है जिसमे त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आरहे है मुख्य विपछी दलों में बसपा प्रत्याशी को छोड़कर अन्य सभी मुख्य पार्टी के प्रत्याशी विधायक पद पर रह चुके है और अपने समर्थकों ओर जनता से समर्थन हेतु गांव गांव गली गली में जाकर मिल रहे हैं और अपनी अपनी सोच और विकाश के किन मुद्दो को अपने कार्यकाल में कराएंगे ओर पार्टी के प्रति समर्थन मांग रहे हैं
आगामी 10 मार्च को ही ये पता चलेगा कि विजय श्री किसके खाते में जाएगी और कौन जनता को लुभाने में सफल रहेगा फिलहाल आसार त्रिकोणीय चुनाव के लग रहे हैं
जिसमें भाजपा, बसपा और सपा प्रत्याशियों के बीच करीबी टक्कर देखने को मिल रही हैं कालपी विधानसभा का चुनाव विकाश के मुद्दों से हटकर एक जातिगत मतदान की ओर बढ़ता नजर आरहा है सभी प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने का प्रयाश जारी है जातिगत कार्ड के चलते विकाश का मुद्दा कही पीछे होता जा रहा है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular