Homeबुन्देलखण्ड दस्तकस्कूली छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता की   निकाली रैली।।

स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता की   निकाली रैली।।

स्कूली छात्र एवं छात्राओं ने मतदाता जागरूकता की   निकाली रैली।।

   रामपुरा  जालौन:-राजा चित्तर सिंह जूदेव बालिका इंटर कॉलेज में छात्र व शिक्षकों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली  चुनाव को लेकर लोगों को घरों से निकलकर अपना मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए प्रेरित किया। बताते चले कि  बच्चों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कराने को लेकर हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों को लिए विधानसभा चुनाव में लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। रैल्ली स्कूल से शुरू होकर सर्राफा बाजार से होती हुई पूरे नगर का भ्रमण कर पुनः विद्यालय तक पहुंचकर मतदान जागरूकता अभियान समाप्त किया। मतदाता जागरूकता रैली में बच्चों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षिक स्वीप कोऑर्डिनेटर भागवत पटेल।स्वीप नोडल अधिकारी व्यंजना सिंह कार्यकारी प्रबंधक,अजीत सिंह जादौन, प्रधानाचार्य मनीष मोनस  विद्यालय स्टाफ के साथ वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार सोनी डीके सिंह संदीप द्विवेदी राजेश प्रजापत संतोष केवट मोहित विश्वकर्मा के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ स्कूल के लगभग एक सैकड़ा छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहे।वही रैली में एनसीसी के छात्रों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।वही नगर के निर्धन सूरज पुत्र समर सिंह उम्र करीब 15 वर्ष ने जिला अधिकारी महोदय का चित्र स्वयं अपनी हस्त कला से बनाया था लेकिन किसी कारणवश जिला अधिकारी महोदया आ न सकी तो उनका चित्र जिला विद्यालय निरीक्षक को भेट किया गया।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular