Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत हार शंकरपुर में दबंगों द्वारा किया गया तालाब की जगह...

ग्राम पंचायत हार शंकरपुर में दबंगों द्वारा किया गया तालाब की जगह पर कब्जा

ग्राम पंचायत हार शंकरपुर में दबंगों द्वारा किया गया तालाब की जगह पर कब्जा

कुठौंद (जालौन ) तहसील जालौन में विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत हार शंकरपुर के तालाब में किनारे पर बने हुए मकान मालिकों ने अपने मनमर्जी के अनुसार बीच गांव में तालाब की शोभा को तहस-नहस कर दिया पूरे तालाब की जगह पर कब्जा कर लिया गया है! जिस पर विगत वर्षों से चल रही अतिक्रमण की कार्यवाही पर पूर्व में रहे तहसीलदार बलराम गुप्ता के द्वारा नाप तोल (पैमाईस)हेतु टीम का गठन किया गया इसके बावजूद भी गठित टीम ने कबजेदारों से सांठ गांठ करके फिजूल की जहमत दिखाते हुए हवा हवाई नापतोल कर दी गई जिसमें तालाब का रकवा पूर्ण बताया गया! जबकि सत्यता यह है की प्रथम दृष्टिगत को लेते हुए लेखपाल द्वारा जो नाप की गई थी उसमें तालाब पर अतिक्रमण किए जाने के लिए तहसीलदार महोदय को आख्या प्रस्तुत की गई थी इसके बाद कब्जेदारों ने अपनी चहल कदमी के बादौलत प्रथम रिपोर्ट को तब्दील कराकर अपने पक्ष में आख्या प्रस्तुत करा ली हैं ! आखिर ऐसा क्यों हो रहा है की आला अधिकारी गांधारी जैसी आंखों में पट्टी चढ़ाए बैठे रहते हैं! इसका मतलब यह समझा जाए की राजस्व कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होना प्रतीत होता हैं! इस तालाब से कभी भी किसी प्रकार की दशा में यदि आग लगने जैसी घटना का हादसा होता है तो इसमें हर हमेशा पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहता है जिससे पानी के लिए ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जहमत नहीं लेनी पड़ती है ! गांव में पालतू पशुओं को भी इस तालाब से राहत मिलती है और पशु पक्षी भी अपना जल संचय कर सकते हैं !और आग लगने जैसी घटनाओं को लेकर फायर ब्रिगेड मशीन को भी इससे काफी सुविधा प्रदान हो जाती हैं! गत वर्ष में अचानक 6 घरों में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था! यदि तालाब ना होता तो फायर ब्रिगेड मशीन पानी कहां से लाती और आग अपना विकराल रूप करके पूरे गांव को राख में तब्दील कर देती! इसलिए तालाब की जगह को जिला अधिकारी महोदय अपने संज्ञान में लेकर तहसीलदार जालौन को इस संबंध में आदेशित करें की तालाब की जगह अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई जा सके और ग्राम पंचायत द्वारा इसका जीर्णोधार तथा सौंर्दीय करण के रूप में तालाब का काया कल्प कराया जा सके!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular