Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअंतजर्नपदीय शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार

अंतजर्नपदीय शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार

अंतजर्नपदीय शस्त्र सप्लायर गिरफ्तार
– 15 तमंचे व कारतूस बरामद

 

चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह तथा उनकी टीम उपनिरीक्षक कन्हैया वक्श सिंह, आरक्षी राजबहादुर यादव, अंकित सिंह, अरविन्द्र मौयार् व विवेक यादव द्वारा बीते रविवार को मऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बरियारी कला में अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री का सफलता पूवर्क भांडाफोड किया गया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये अन्तजर्नपदीय शस्त्र सप्लायर आनन्द देव विश्वकमार् पुत्र शिवचरन निवासी बरियारी कला थाना मऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 15 तमंचे-कारतूस, भारी मात्रा में अधबने तमंचे, नाल व उपकरण बरामद किए गए। इस सम्बंध में आरोपी के विरुद्ध थाना मऊ में सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए। इस आरोपी के विरुद्ध थाना मऊ व थाना शंकरगढ़ प्रयागराज में मुकदमें दर्ज है।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular