Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दें सहयोग- डीएम - मतदाताओं...

मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दें सहयोग- डीएम – मतदाताओं को दिया जागरूकता संदेश

मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दें सहयोग- डीएम
– मतदाताओं को दिया जागरूकता संदेश
चित्रकूट ब्यूरो: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने जनपद में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को वाडर् नं 24 द्वारकापुरी द्वितीय में मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान के करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निवार्चन 2022 के दृष्टिगत 27 फरवरी को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना सहयोग दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बीएलओ पचीर् घर-घर बाटेंगे। जिसमें चुनाव से सम्बंधित सारी जानकारी होगी। जिसमें आपके बूथ नंबर का उल्लेख रहेगा और आपको सुविधा होगी। बताया कि निवार्चन आयोग ने आप लोगों की सुविधा को देखते हुए मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, मनरेगा जॉब काडर् आदि से मतदान करने का विकल्प दिया हैं।  कहा कि अपने देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान अवश्य करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वन्दिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कवीर् पूजा यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् रामअचल कुरील, नायब तहसीलदार आर एन त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
इसी प्रकार जिला निवार्चन अधिकारी ने विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत बघौड़ा, भौंरी, लालापुर, कुई एवं विकासखंड पहाड़ी के ग्राम नांदी में हनुमान मंदिर के पास एवं ग्राम भदेहदू में जन चैपाल लगाकर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धमर्वीर सिंह, नायब तहसीलदार रामानंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular