Homeबुन्देलखण्ड दस्तकवोटिंग होने के बाद माननीय ने मठाधीश पत्रकारों के मठ पर लगाई...

वोटिंग होने के बाद माननीय ने मठाधीश पत्रकारों के मठ पर लगाई हाजिरी

वोटिंग होने के बाद माननीय ने मठाधीश पत्रकारों के मठ पर लगाई हाजिरी

जालौन (उरई )। जैसा कि विधानसभा चुनाव का जनपद जालौन में तीसरा चरण पूरा होने के बाद प्रत्याशियों के सिर से चुनाव प्रचार का बोझ हट चुका है इसके बाद प्रत्याशी उन मठाधीश पत्रकारों के मठ मैं बैठे देखे जा सकते हैं जहां से उन्होंने पूरी मीडिया का ठेका ऐसे ठेकेदारों को दिया जिनका खबरों से कोई वास्ता नहीं है सिर्फ दूसरों के संस्थानों को बेचना व उनके ठेके लेना उनका यही काम रहता है सोचनीय तो यह है कि प्रत्याशी ऐसे तथाकथित पत्रकारों के मकड़जाल में कैसे फंस जाते हैं इतना ही नहीं ऐसे माननीय को वही लोग पसंद आते हैं जो सिर्फ चापलूसी करते हैं स्वच्छ छवि वाले पत्रकार जिनको माननीय पत्रकार ही नहीं समझते व अब  चुनाव से फ्री होने के बाद कुछ मठाधीशों के मठ पर माननीयों को देखा गया जहां पर यह तथाकथित माननीय के दोनों रसगुल्ले अपने हाथ में लिए देखे गए व तारीफों के पुल बांधते हुए देखे गए ऐसे हवा के गुब्बारों को फूटते देर नहीं लगती है जब यह गुब्बारे फूटेंगे उस दिन माननीय की नींद खुलेगी ऐसे तथाकथित लोगों के सर पर माननीय अपना दारोमदार दिये रखे हैं जो बिल्ली के गु जैसे हैं जो शायद कभी ना देखने को मिलते हो सिर्फ माननीय के रसगुल्ले दोनों हाथों में लिए ही देखने को मिलेंगे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular