Homeबुन्देलखण्ड दस्तकवोट डालने जाएंगे, सशक्त लोकतंत्र बनाएंगे- डीएम - स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं...

वोट डालने जाएंगे, सशक्त लोकतंत्र बनाएंगे- डीएम – स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

वोट डालने जाएंगे, सशक्त लोकतंत्र बनाएंगे- डीएम
– स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के मागर्दशर्न में आगामी 27 फरवरी को जनपद में होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरूवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जो मतदान केंद्र सती सीता प्राथमिक विद्यालय नगर कर्वी से होते हुए एसडीएम कॉलोनी मतदाता जागरूकता सभा केंद्र पर समाप्त हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि गत वषर् के मतदान में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि बहुत निराशाजनक है। निवार्चन आयोग के निदेर्शानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कायर्क्रम आयोजित कर आप लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कहा कि प्रशासन बीएलओ के माध्यम से पचिर्यां घर-घर उपलब्ध करा रहा हैं। उन्हीं पचिर्यों को लेकर आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने अपील की कि जो लोग पिछले चुनाव में मतदान के लिए नहीं गए थे, वह इस बार मतदान अवश्य करें। आप लोगों की सुविधा को देखते हुए आयोग ने मतदान करने के समय को एक घंटा बढ़ा दिया है। बताया कि इस बार चुनाव इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा होगा। मतदान करते समय आप अपने द्वारा दिए गए मतदान की पचीर् को भी देख सकते हैं। कहा कि जब आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करेंगे, तभी सशक्त लोकतंत्र बनेगा। अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह कायर्क्रम बीती एक फरवरी से शुरू किया गया था, जो अंतिम चरण में है। कहा कि आप लोग आगामी 27 फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहायता करें। उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी के दिन अवकाश रहेगा। आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें।

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील, सफाई निरीक्षक कमलाकांत, स्वच्छता समन्वय शिवाकुमार, स्वीप आइकॉन सुरेश प्रसाद, लालमन लाल, राकेश केशरवानी, शंकर यादव, अनिल शुक्ला, रामविशाल आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को नवीन गल्ला मंडी परिसर से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर एवं स्वयं स्कूटी चला कर स्कूटी रैली का शुभारंभ किया। यह स्कूटी रैली नवीन गल्ला मंडी परिसर से चलकर शंकर बाजार, ट्रैफिक चैराहा, बस स्टैंड, पुरानी बाजार, महिला थाना, शहीद स्थल पाकर् से होते हुए पटेल तिराहा पर समाप्त की गई।
स्कूटी रैली में अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् रामअचल कुरील, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद, नगर पालिका के शिवा कुमार सहित संबंधित अधिकारी, शिक्षिकाएं व महिलाएं स्कूटी रैली में शामिल रही।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular