Homeबुन्देलखण्ड दस्तकयात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार, 50 सीटर में...

यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार, 50 सीटर में बैठे थे 70 यात्री

यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार, 50 सीटर में बैठे थे 70 यात्री

देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मची। राहगीरों ने बस में फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला।

नावली(रेंढर) क्षमता से अधिक सवारियां ढो रही एक यात्री बस उरई से ग्वालियर जा रही थी तभी वह जालौन भिंड रोड पर कमसेरा और रूरा के बीच नहर के पास बने मजार और मंदिर के पास असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 70 से अधिक यात्री बैठे थे। जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल थे इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी है बाकी सभी यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया हादसा बस में किसी यात्री के खरगोस थे उन्हीं खरगोसों से चालक उलझ गया जिससे बस अनियंत्रण होकर खाई में  पलट गई बस पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस प्रवेश व निकासी द्वार की ओर पलटी लिहाजा फंसे यात्रियों को आगे चालक की खिड़की के द्वारा व कुछ कांच खोलखर बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 08:00 बजे उरई से ग्वालियर की ओर जा रही धर्मेंद्र ट्रैवल्स यात्री बस Mp30p1611 कमसेरा और रुरा के बीच नहर पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति तेज होने से चालक खरगोशों में उलझ गया जिससे संतुलन नहीं बना पाया और बस पलट गई। देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मची। राहगीरों व रूरा निबासी ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को खिड़कियां के सहारे व चालक की खिड़की से बाहर निकाला। तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे रेंढर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व जालौन कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और यात्रियों से बात की शुक्र है कि हादसे में कोई ज्यादा घायल नहीं है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा जाता सभी लोग सुरक्षित अपने अपने यात्रा के लिए अन्य वाहनों से रवाना हुए मौके पर लायक सिंह प्रधान नरेंद्र सिंह वेद प्रकाश सिंह राज बहादुर सिंह राजेश प्रजापति प्रशांत अवस्थी श्याम सुंदर सिंह 112 डायल समस्त स्टाफ आकर गांव वालों की सहायता से सभी बस यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular