Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिले में बीएसएनएल फाइबर ब्रॉडबैंड बना ग्राहकों की पहली पसंद - बीएसएनएल...

जिले में बीएसएनएल फाइबर ब्रॉडबैंड बना ग्राहकों की पहली पसंद – बीएसएनएल ने पूरे किए 500 से अधिक एक्टिव ग्राहक

जिले में बीएसएनएल फाइबर ब्रॉडबैंड बना ग्राहकों की पहली पसंद – बीएसएनएल ने पूरे किए 500 से अधिक एक्टिव ग्राहक

– अधिकारी व कमर्चारियों ने केक काटकर जताई खुशी

चित्रकूट ब्यूरो: दूरसंचार विभाग बीएसएनएल चित्रकूट द्वारा 535 संतुष्ट ग्राहकों की गिनती पूरी करने पर बीएसएनएल अधिकारी और कमर्चारियों ने मिलकर खुशी मनाई। बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा दिसम्बर 2019 से टीआईपी द्वारा शुरू की गई और मात्र डेढ़ साल में 500 ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया गया था, लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव को देखते हुवे एक्टिव ग्राहक 500 के ऊपर नही हो पा रहे थे और फरवरी माह में एक्टिव मॉडेम सिस्टम में 535 एक्टिव ग्राहकों की संख्या दिखाई देने लगी।

टीआईपी इंचाजर् राहुल सिंह और पंकज सिंह ने बताया कि एक्टिव कनेक्शनों की बढ़ती संख्या का कारण बीएसएनएल की न्यूनतम इंस्टालेशन राशि और पारदशीर् दर हैं। बताया कि मात्र 449 रुपये से बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान शुरू होते है तथा जिसको जो प्लान दिया जाता है, उसकी सारी जानकारी उपभोक्ता को मेल और एसएमएस के जरिये उपलब्ध करा दी जाती है। बताया कि कई उपभोक्ता ऐसे है, जिन्होंने अन्य नेटवकार्ें को छोड़कर वापस बीएसएनएल को अपनाया है। जिसका कारण बीएसएनएल द्वारा पारदशिर्ता को प्राथमिकता देना है। प्रभारी अधिकारी विवेक अग्रवाल ने कहा कि बीएसएनल सरकारी कंपनी है और लोगों का विश्वास अभी भी बीएसएनल के साथ है। बताया कि 4जी सेवा न होने के बाद भी फाइबर सेवा ने बेहतर प्रदशर्न का कायर् किया और लोगो की पहली पसंद बना।

इस मौके पर मंडल अभियंता विनय सिंह, एसडीओ शिवप्रताप सिंह, जेटीओ विवेक अग्रवाल, जेई आशुतोष पांडेय, जेई अशोक सिंह, जेई संतोष पांडेय, फाइबर सेवा इंचाजर् पंकज सिंह, राहुल सिंह, सुपरवाइजर श्रवण कुमार, फील्ड स्टाफ धमेन्द्र गुप्ता, विष्णु यादव, अजय कुमार, ऑफिस स्टाफ अखिलेश श्रीवास्तव, विशाल, साधना कश्यप, अभय, पंकज, कुलदीप, शिवशंकर आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular