Homeबुन्देलखण्ड दस्तकदृष्टिहीनों को दिए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रोग्राम का हुआ समापन

दृष्टिहीनों को दिए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रोग्राम का हुआ समापन

दृष्टिहीनों को दिए जा रहे स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रोग्राम का हुआ समापन

– दृष्टि संस्थान हुए आयोजन में प्रशिक्षुओं को दिए गए प्रमाण पत्र

चित्रकूट ब्यूरो: नगर की सामाजिक संस्था दृष्टि द्वारा शिक्षित बेरोजगार एवं कामकाजी दृष्टिबाधित बालिकाओं एवं महिलाओं के आथिर्क सशक्तिकरण के लिए संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रोग्राम के प्रथम बैच का समापन समारोह रविवार को हुआ। जिसमें सभी प्रशिक्षु छात्राओं को गिफ्ट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का उदघाटन समाजसेवी सुषमा सिंह एवं पंकज अग्रवाल ने किया।
कायर्क्रम में संस्था के महासचिव शंकर गुप्ता ने कहा कि आज भी बहुत सारे दृष्टिबाधित खासकर महिलाएं एवं बालिकाएं पढ़-लिखकर बेरोजगार घरो में बोझ बनी बैठी है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए लोकल फॉर वोकल के नारे से प्रेरित होकर दृष्टि संस्थान द्वारा दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। जिसके अंतगर्त उन्हें घरेलू वस्तुओं के उत्पादन, उनकी पैकिंग एवं माकेर्टिंग की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर कायर्क्रम की अध्यक्षता कर रहे पूवर् प्रधानाचायर् विजयचंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी लोग अपने घर जाकर अपना रोजगार प्रारंभ कर अपना और परिवार का पालन-पोषण करेगी तथा समाज में एक प्रेरक बनकर उभरेगी की दृष्टिहीन भी बहुत कुछ कर सकते है। कायर्क्रम का संचालन पंकज दुबे ने किया तथा आभार प्रधानचायर् वषार् गुप्ता ने व्यक्त किया।
इस मौके पर समाजसेवी सुधीर अग्रवाल, प्रशिक्षिका सुमित्रा, उमिर्ला, ममता हॉस्टल वाडेर्न एवं योग प्रशिक्षिका रमा शुक्ला आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular