Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया गया ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला

माधौगढ़(जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव में ब्लॉक स्तरीय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जिसमें दूरदराज से आए हुए मरीजों का पंजीकरण कर उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई और 32 स्वास्थ्य काउंटरों पर अलग-अलग बीमारी के बारे में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये विधायक मूलचंद निरंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार की प्राथमिकता में कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी बेहतर सुविधाएं मिले। इस दौरान उन्होंने सीएचसी माधौगढ़ को अपनी निधि से दिए गए इमरजेंसी हॉल और सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम की व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक डॉ रामेंद्र पचैरी चिकित्सा अधिकारी माधौगढ़ की प्रशंसा भी की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आरोग्य मेला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 5 विभाग शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय तथा आयुष मंत्रालय सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सभी स्वास्थ्य काउंटरों का निरीक्षण किया व मेले के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने दिव्यांग रामचरन को स्टिक वॉकर दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर रामेंद्र पचैरी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चिंतामन दोहरे ने की जबकि संचालन प्रिन्स द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम पुष्करनाथ चैधरी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह,दीपक यादव खंड विकास अधिकारी,नेत्रपाल सिंह,कपिल शर्मा,सुनील शर्मा,महेश सिंह,ज्योतिष सिंह,अमित बादल, शत्रुघ्न सिंह सेंगर,सुशील पाराशर, अखिलेश सिंह,संदीप दिवाकर सहित सीएचसी के सभी कर्मचारी,आशा आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय- अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular