Homeबुन्देलखण्ड दस्तककौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर बच्चों को बनाएं आत्मनिर्भर

कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर बच्चों को बनाएं आत्मनिर्भर

कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर बच्चों को बनाएं आत्मनिर्भर

– बैठक में डीएम ने शिक्षकों को दिए निर्देश

चित्रकूट: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कौशल विकास योजना के अंतगर्त चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं रोजगार से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार एक बड़ा संकट है तथा कालेजों से हर साल लगभग 22 हजार बच्चे पास आउट होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोग विद्यालय में बच्चों पढ़ाकर अपना फजर् न निभाएं, उसको उस लायक बनाएं कि वह अपने पैर पर खड़ा हो सके। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ ऐसा प्रशिक्षण दे, जिससे वह अपना खचर् तो निकाल ही ले। बताया कि इसी के तहत कौशल विकास योजना संचालित है। उन्होंने आईटीआई मानिकपुर के प्रधानाचायर् बीके तिवारी को निदेर्शित किया कि सभी विद्यालय को एक पत्र लिखें। उन्होंने बताया कि 14 से 35 वषर् के युवक-युवतियों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जाता है। बहुत से छात्र ऐसे हैं, जो हाई स्कूल तक पढ़ने के बाद पढ़ार् छोड़ देते हैं तथा मुख्यधारा से हट जाते हैं, उनको इसमें जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने सभी स्कूलों के प्राचायर् से कहा कि इन बच्चों के लिए दो-तीन कमरों में व्यवस्था कर उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। आप लोग इसमें सहयोग कर सकते हैं। मुख्य विकासधिकारी अमित आसेरी ने कहा कि जो दसवीं के बाद बच्चे पास आउट कर जाते हैं, उन्हें आपके स्कूल जहां स्पेस हो बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। जनपद में बहुत से कायर् है जैसे जल जीवन मिशन, इलेक्ट्रिशियन आदि की जरूरतें रहती हैं। इससे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, जो लोग इस में जुड़ना चाहते हैं, वह इसमें जुड़कर इसका प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित समस्त विद्यालयों के प्राचायर् मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular