Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजुगाड़ मशीन के जरिए निकाल रहे नदियों का कचरा

जुगाड़ मशीन के जरिए निकाल रहे नदियों का कचरा

जुगाड़ मशीन के जरिए निकाल रहे नदियों का कचरा

– मंदाकिनी-गंगा सैनिको का सफाई अभियान जोरों पर

चित्रकूट ब्यूरो: मंदाकिनी-गंगा सैनिकों का मंदाकिनी व गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान लगातार छठवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को मंदाकिनी सैनिकों ने जिला मुख्यालय के प्राचीनतम शिव मंदिर पुलघाट कवीर् में जुगाड़ मशीन और बांस, रस्सी, पंखे की जाली व प्लास्टिक ड्रम के सहारे बड़े स्तर पर सफाई कायर् मे डटे रहे, जिसमें आम लोगों ने भी सहायता की।
मंदाकिनी-गंगा सेवा समिति (मंदाकिनी-गंगा सैनिक) के संस्थापक जुगनू बुंदेलखंडी ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्थानीय जागरूकता के लिए मंदाकिनी सैनिकों की जन अपील पर स्वच्छता अभियान में पुष्पराज कश्यप, पवन प्रजापति, संतोष बंसल, गुंजन मिश्र, डॉ राजेश सोनी, सुरेंद्र पटेल आदि द्वारा बढ़-चढ़कर श्रमदान किया जा रहा है। कहा कि यह स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा, जल्द ही जनसहभागिता के माध्यम से अत्याधुनिक सफाई मशीन का निमार्ण किया जाना है। मंदाकिनी-गंगा नदी की ऊपरी सतह का कचरा कुछ ही घंटों में कई किलोमीटर दूर तक इस मशीन से हटाया जा सकेगा। मशीन की मदद से नदी में पड़े शवों को भी तत्काल बाहर किया जा सकेगा। अभियान में जिलाप्रशासन भी बखूबी जिम्मेदारी से मंदाकिनी-गंगा सैनिकों को मदद दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता अभियान की खूब चचार् हो रही है। लोग जागरूकता के साथ ही कचरा न करने का संकल्प भी लेते नजर आ रहे हैं। सफाई अभियान में समिति के घनश्याम सिंह, रामधनी निषाद, राजकरण निषाद, प्रमोद कुमार, मोहनलाल वमार्, राधे सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर कर श्रमदान किया।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular