Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमंदाकिनी-गंगा सैनिकों ने की मुक्तिधाम घाट पर सफाई - लोगों ने...

मंदाकिनी-गंगा सैनिकों ने की मुक्तिधाम घाट पर सफाई – लोगों ने की गंदगी न करने की अपील

मंदाकिनी-गंगा सैनिकों ने की मुक्तिधाम घाट पर सफाई

– लोगों ने की गंदगी न करने की अपील

चित्रकूट ब्यूरो: मंदाकिनी गंगा की स्वच्छता के लिए गुरुवार को सुबह मंदाकिनी सेवा समिति द्वारा मुख्यालय के पुलघाट नजदीक मुक्तिधाम में सफाई अभियान चलाया गया। गंगा किनारे मुक्तिधाम के आसपास बेहद बदबूदार कचरे को बाहर निकाला गया, यहां गंगा की स्थिति बद से बद्तर है, सबसे अधित मृत लोगों के अधजले शव, उनके कीड़े पड़े बोरों में भरे कपड़े आदि मंदाकिनी के पानी को सड़ने पर मजबूर कर रहे हैं, बिना किसी सहायता के पिछले 20 दिनों से लगातार इस स्वच्छता अभियान के दौरान मुक्तिधाम से यह अति प्रदूषित कचरा बाहर निकाला गया, संस्थापक अध्यक्ष जुगनू के मुताबिक उनकी समिति किसी भी गंदे मैले बदबूदार कचरे को निकालने में कोई कसर नही छोड़ेगी, यदि इस प्रकार का कचरा लगातार गंगा में प्रवाहित होता रहा तो परिणाम अच्छे नही होंगे इसके लिए जिलाप्रशासन को अब कड़े कानून बनाने होंगे, पुलघाट से मुक्तिधाम की ओर बहने वाली गंगा का हाल ऐसा है कि यहां आप गंगा किनारे एक मिनट भी ठहर नही सकते । पानी इतना प्रदूषित और बदबूदार है कि लगता ही नही यह कोई गंगा है बल्कि किसी नाले की तरह इसका प्रतिरूप दिखाई देता है, समिति अभी कुछ दिन लगातार इस ओर अपना सफाई कायर् जारी रखेगी, समिति द्वारा जिलाप्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मुक्तिधाम के पास निकलने वाले कचरे को गंगा की सीमांकन से दूर उचित स्थान पर हटाया जाय। गुरुवार को स्वच्छता अभियान के दौरान रामधनी निषाद, घनश्याम सिंह, प्रमोद सिंह, मोहनलाल वमार्, राजकरण निषाद, पुष्पराज कश्यप, पवन प्रजापति आदि समिति के मंदाकिनी सेवकों ने बढ़चढ़कर कर श्रमदान किया ।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular