Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएनसीसी द्वारा आयोजित किया गया "खेलो इंडिया प्रोग्राम "

एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया “खेलो इंडिया प्रोग्राम “

एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया “खेलो इंडिया प्रोग्राम “

खेलों से होता है सर्वागीण विकास अजयपाल सिंह

माधोगढ़ (जालौन) पढाई के साथ साथ बच्चों का खेलों के प्रति रुची होना अतिआवश्यक क्योंकि खेल हमारे जीवन का एक महत्व पूर्ण हिस्सा है खेल खेलने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है! आज के इस आधुनकि युग मे बच्चे मोबाइल गेम फियर फायर ,और पब्जी गेम जैसे आदि खेलो को ही खेल समझने लगे है! इसलिए हमे अपने बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल के प्रति प्रोत्साहित करते रहना चाहिए उक्त बात पंडित बाबूराम वैद्य ज्ञान दीप इंटर कॉलेज माधवगढ़ के प्रबंधक अजयपाल सिंह ने 58 यूपी एनसीसी उरई के तत्वाधान में आयोजित “खेलो इंडिया प्रोग्राम” में कही, प्रधानाचार्य बाबू सिंह जादौन ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, इसलिए खेलों को अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए ।बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय में समय समय पऱ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है!
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को खो खो, कबड्डी, लम्बी कूद ऊँची कूद आदि खेल खिलाये गए एनसीसी कैडेट्स और विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर इस प्रोग्राम में भाग लिया, विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया इस मौके पऱ एनसीसी बटालियन कमांडर कर्नल नीलेश कुमार झा, सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार,सूबेदार धनाराम प्रबंधक अजयपाल सिंह, प्रधानाचार्य बाबू सिंह जादौन व्यबस्थापक सिद्धार्थ सिंह व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular