Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान समारोह

शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान समारोह

शिक्षक दिवस पर शिक्षको का सम्मान समारोह

बगेर गुरु के ज्ञान मिलना असम्भव- मयंक मोहन गुप्ता

कोंच(जालौन)भारत के द्वितीय राष्ट्रपति प्रख्यात शिक्षाविद महान विचारक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर जय प्रकाश नगर कोंच में स्थित आर आर अकादमी मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राधा तिवारी ने की और मुख्य अतिथि के रूप मे मयंकमोहन गुप्ता अध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे विधालय के प्रबंधक शरद तिवारी, एवं श्रीमती प्रेमा देवी गुप्ता काजल गुप्ता मंचासीन रहे सर्व प्रथम विद्यालय की प्रधा नाचार्य श्रीमती दीपिका ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में बोलते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को गुरू के महत्व के बारे मे बताया कि बगैर गुरु के न तो ज्ञान सम्भव है और न ही आप उन्नति कर सकते है, स्वयं भगवान हो चाहे, ऋषी, मुनि, नर, सभी को एक गुरु की आवश्यकता होती हैं, गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की तरफ लाता है कार्यक्रम को प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका तिवारी एवं प्रेमा गुप्ता महिला संयोजिका भारत विकास परिषद काजल,एवं पंकज कुशवाहा व शरद तिवारी ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन मोहित पांचाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंकज कुशवाहा, सलिल सोनी, श्री मति मीरा अग्रवाल, श्री मति सोनी सक्सेना , श्री मति अंजू मेम रोहिणी दीक्षा अवंतिका महक मेमश्रेया मिश्रा,को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, डायरी, कलम,आदि देकर आज के सुअवसर पर सम्मानित किया गया अंत मे आभार प्रबन्धक श्रीमती राधा तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular