Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएनसीसी कैडेट्स ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत किया जागरूक।।

एनसीसी कैडेट्स ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत किया जागरूक।।

एनसीसी कैडेट्स ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत किया जागरूक।।

संवादाता सौरभ कुमार

रामपुरा(जालौन) :-58 यू पी बटालियन एन सी सी उरई कर्नल एन के झा के निर्देशन में नगर में स्व राजा चित्तर सिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 के बारे में रैली निकाल जागरूक किया ।मिशन इंद्रधनुष 5.0 में पांच साल के बच्चों को अलग-अलग प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए लाभदायक सबित होगा। यह मिशन जिला में दो चरणों सितंबर और अक्टूबर माह में चलाया जाएगा।
पहला चरण की शुरुवात में में 12 सितंबर से 16 सितंबर तक टीकाकरण किया जायेगा।इस अभियान के तहत पांच साल तक के लेफ्ट आउट, ड्रॉप आउट बच्चों और गर्भवती महिलाओं, जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है, को विशेष तौर पर सम्मिलित किया गया है।
उक्त रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष मोनास, ए एएनओ अजय सिंह राजावत,संदीप द्विवदी,सूबेदार मेजर सुरेंद्र, सूबेदार अब्दुल मलिक ,हवलदार अब्दुल मलिक सहित एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular