Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजोल्हूपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से जाम की समस्या के निदान पर...

जोल्हूपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से जाम की समस्या के निदान पर उपजिलाधिरी ने अधीनस्तों के साथ बैठक की

जोल्हूपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण से जाम की समस्या के निदान पर उपजिलाधिरी ने अधीनस्तों के साथ बैठक की

संवाददाता – अंजनी कुमार सोनी

कालपी (जालौन) जोल्हूपुर कदौरा रेलवे क्रॉसिंग में रोज-रोज लगने वाले वाहनों के भीषण जाम की समस्या को निपटने के लिए प्रशासन तथा कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। शुक्रवार को रेलवे सेतु निगम के इंजीनियरों के साथ उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकार के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
मालूम हो कि जोल्हूपुर कदौरा रोड में रेलवे लाइन को पार करने के लिए जोल्हूपुर क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड तथा सेतु निगम के द्वारा पिछले 7 वर्षों से चल रहा है। धीमी गति से निर्माण कार्य होने के कारण यातायात तथा वाहनों के निकलने के समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले सप्ताह से रेलवे क्रॉसिंग में बार-बार यातायात बाधित होने की वजह से वाहनों का भीषण जाम लग जाता है। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को कार्यदायी संस्थाओं के इंजीनियर तथा अधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी के.के सिंह तथा क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, जिला खनिज अधिकारी राजेश कुमार, कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर के साथ जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग निर्माणाधीन ओवरब्रिज पहुंचे। धीमी गति से कम होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने नाराजगी जताई तथा निर्माण कार्य को तेजी से करने की रणनीति तैयार की गई। विभाग के सूत्रों के मुताबिक जाम की समस्या से निपटाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग से भारी वाहन न निकले इसलिए रूट डायवर्ट करने की भी रणनीति बनाई गई। क्षेत्राधिकारी के मुताबिक अगर किसी प्रकार जाम लगता रहा तो जोल्हूपुर मोड़ से सारे वाहनों को डाइवर्ट करके आटा इटौरा मार्ग से निकाला जाएगा। स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात व्यवस्था की रणनीति बनाई गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular