Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसुरक्षित सफर के लिए ट्राफिक नियमों का करें पालन

सुरक्षित सफर के लिए ट्राफिक नियमों का करें पालन

सुरक्षित सफर के लिए ट्राफिक नियमों का करें पालन

चैकिंग के दौरान एस आई ट्राफिक ने दी चेतावनी

संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी

कालपी (जालौन) ट्रैफिक पुलिस उप निरीक्षक ने नगर के चौराहे में चेकिंग अभियान चलाकर चालकों को यातायात के नियम बताकर जागरूक किया।
शुक्रवार के दिन मुन्ना फुल पावर चौराहे में मौजूद ट्रैफिक के जिम्मेदार एस आई लाल सिंह ने सिपाही बृजेंद्र सिंह राजपूत आदि पुलिस बल के साथ चैकिंग अभियान चलाते हुए उक्त चौराहे से निकलने वाले प्रत्येक दो पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर मौजूद चालकों से अभिलेख मांग कर जांच की गई जो अभिलेख सही पाए गए उनको जाने के लिए हरी झंडी दी गई वही कुछ लोग यातायात के नियम के विरुद्ध सफर करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जब अपने निज निवास से बाइक को तभी चलाएं पहले हेलमेट जरूरी है जिससे सफर करने में आप सुरक्षित रहेंगे साथ में बाइक में बैठने वाला साथी भी सुरक्षित रहेगा चार पहिया वाहन के चालकों को सख्त हिदायत दी की सीट बेल्ट अवश्य लगाए जिससे आप सुरक्षित होंगे और आपके बाहन में बैठे मुसाफिर भी सुरक्षित रहेंगे उन्होंने चेकिंग दौरान प्रत्येक चालकों को पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कोई भी चालक यातायात के नियम का पालन करके सफर करता है वह सदैव सुरक्षित रहता है जिस चालक ने अनदेखी की ऐसे लोगों के साथ दुर्घटना होती है जो साथ में होते हैं वह भी दुर्घटनाग्रस्त में समा जाते हैं कोई भी चालाक हो हर हाल में यातायात के नियम का पालन करके सफर करने में स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें साथ में उन्होंने नगर तथा क्षेत्र से आए हुए वाहनों के चालकों को पुरजोर अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियम साक्षरता से पालन करके अपने सफर को अंजाम देने में स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को सुरक्षित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular