Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमरीज के हाथ में बाहर की दवा का पर्चा देख मुख्य चिकित्सा...

मरीज के हाथ में बाहर की दवा का पर्चा देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

मरीज के हाथ में बाहर की दवा का पर्चा देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लगाई फटकार

संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी

कालपी (जालौन ) मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी कालपी का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण दौरान एक मरीज के हाथ में बाहर की दवा की पर्ची पाए जाने पर भड़क कर निर्देश दिए वही सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरस्त पाए जाने पर खुश होते हुए नजर आए।
गुरुवार के दिन सीएमओ डीएन शर्मा अपनी पत्नी के साथ जैसे ही सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में आकर दवा कक्षा मे मौजूद मरीज भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने-अपने परचे की दवा ले रहे थे तभी मरीजो का भारी भरकम समूह देखकर के भौचक रह गए वहीं सीएमओ के अस्पताल पर प्रवेश होने की भनक जैसे ही अधीक्षक को लगी उसी समय अपनी पटल से बाहर आकर उनके समक्ष पहुंच कर स्वागत किया इसके उपरांत अधीक्षक डॉ दिनेश बरदिया ने सीएमओ को साथ में लेकर के दवा कक्ष में जाकर रखे हुए उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर प्रत्येक डॉक्टर सहित कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया वही उपस्थिति रजिस्टर में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए इसके उपरांत मरीज वार्ड में गए उसी समय पलंग में लेटी हुई वृद्ध महिला मरीज की स्वयं नब्ज देखकर पूछताछ की इसके उपरांत चल रही डॉक्टरों की पटलों का बिंदुवार निरीक्षण करके जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए इसके उपरांत दंतकक्ष में पहुंचकर मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहित के द्वारा मरीज के लिए ईलाज पर बाहर की लिखी हुई दवा के बारे में पूछताछ करके निर्देश दिए अस्पताल के चारों तरफ भ्रमण करके सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं मौजूद मरीजों ने सीवीसी जांच न होने के बारे में अवगत कराते हुए जांच कराये जाने की मांग की तत्काल सीएमओ ने जांच की घटना को संज्ञान में लेकर जांच का सामान उरई से ले आने के तत्काल निर्देश दिए भ्रमण दौरान मरीज से संबंधित सभी पटले संचालित होने पर संतुष्ट होकर शीघ्र अस्पताल से कूचकर गए मौके में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विशाल सचान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेख चिकित्सा अधिकारी गोपाल द्विवेदी फार्मासिस्ट कुलदीप सचान फार्मासिस्ट विनोद सचान फार्मासिस्ट अशोक कुमार राम संजीवन गुप्ता प्रदीप कुमार ममता सिंह अनंत मोहिनी त्रिपाठी हरिओम तिवारी रजत गया प्रसाद गनेश आदि कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular