Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई एक दर्जन शिकायतें

थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई एक दर्जन शिकायतें

थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत हुई एक दर्जन शिकायतें

संवाददाता –अंजनी कुमार सोनी

कालपी( जालौन )संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीम की अध्यक्षता सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में दिवस पर आए हुए एक दर्जन फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायत प्रस्तुत करके निस्तारण किए जाने की मांग की मौके में चार शिकायतों का निस्तारण किया गया।
शनिवार के दिन कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में आयोजित दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी केके सिंह ने मौजूद राजस्व कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों के द्वारा जो सर्वाधिक राजस्व संबंधी शिकायतें प्रस्तुत की गई है उन शिकायतों को संबंधित लेखपाल पुलिस बल ले जाकर मौके में गुणवत्ता परक तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें उक्त शिकायते समय के अंतर्गत यदि निस्तारण नहीं की गई ऐसे जिम्मेदार को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि दिवस पर पुलिस से संबंधित फरियादियों ने यदि शिकायतें प्रस्तुत की है ऐसी शिकायतों को संबंधित चौकी प्रभारी को सौंप कर समय के अंतर्गत निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें दिवस पर फरियादियों में नगर के मोहल्ला कागजीपुरा निवासी रमाकांत शर्मा ने शिकायत प्रस्तुत करके अवगत कराया की मनीगज स्थित आवासीय मकान पर बनखंडी मंदिर के पुजारी मोहन महाराज अवैध रूप से कब्जा किए हुए कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी गण श्याम गोपाल राम पुत्रगण अरविंद गुप्ता समेत तीनों सगे भाइयों ने शिकायती पत्र प्रस्तुत करके अवगत कराया कि दादूपुर के मौजे में मेरी आरजी जमीन स्थित है उक्त गांव का दबंग बृजलाल पुत्र सीताराम अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं कब्जा हटाए जाने की मांग की ग्राम कुरहना आलमगीर निवासी रघुराज सिंह पुत्र शीतला प्रसाद ने शिकायत प्रस्तुत करके अवगत कराया कि मेरी आराधी जमीन पर मेरे गांव के दबंग निवासी हरचरण पुत्र गगोले अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं आरजी जमीन से कुछ नहीं मिल रहा है जिससे मेरा पूरा परिवार भुखमरी की ओर है अतिक्रमण धारी पर कार्यवाही करके जमीन को मुक्त किए जाने की मांग की ग्राम जोल्हूपुर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र वोट सिंह ने शिकायत प्रस्तुत करके अवगत कराया कि मेरी मौजा छौक में आरजी जमीन पर मार्केट बना हुआ है महेवा की ओर जाने वाली सड़क के समीप आराजी जमीन पर बैर निवासी सरमन पुत्र राम रामपाल सुनील अजय पुत्र सरमन समेत पिता पुत्रों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की आदि फरियादियों ने 12 शिकायत राजस्व संबंधित प्रस्तुत कर निस्तारण के लिए न्याय की गुहार लगाई मौके में प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आदर्श राज समाधान दिवस के लिपिक सिपाही अनुराग , महाराज सिंह, शुभम सिसौदिया राजस्व निरीक्षक शिव भजन लेखपालों में प्रमोद द्विवेदी राहुल रवि कुमार संजय समेत तीन लेखपाल उपस्थित थे शेष लेखपाल सर्वे कार्य के बजह से उपस्थित नहीं हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular