Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य मेला: जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख ने...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य मेला: जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख ने किया आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ।।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा स्वास्थ्य मेला: जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख ने किया आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ।।

प्रथम नगर आगमन पर जिलाध्यक्ष द्वारा नगर

में डा भीम राव अंबेडकर व महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

रामपुरा(जालौन):- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित व ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह सेंगर द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रयत्नशील हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी लागू की जा रही है ताकि आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुलभ हो सके। योगी शासनकाल में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से बेहतर हुई हैं। पीएम एवं सीएम इसे और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य मेले में आए हुए करीब एक सैकड़ा से अधिक व्यक्तियों को गैर संचारी रोगों से बचने के बारे में बताया गया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर बीपी, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। महिलाओं को स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में बता कर जांच की गई।
उक्त कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर ने बताया आयुष्मान भव अभियान में सेवा पखवाड़ा जो कि 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले लगाए जायेंगे, प्रत्येक ग्राम पंचायत वार्ड में 2 अक्टूबर 2023 को आयुष्मान सभा आयोजित की जायेगी। आयुष्मान ग्राम पंचायत के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्हें गैर संचारी रोगों से बचने के बारे में बताया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।आमजन की आभा आईडी बनाई जाएगी। आयुष्मान मेला ब्लॉक क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया जा रहा है। जहां आम जन पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड संबंधित एएनएम, सीएचओ, आशा सहयोगिनी के माध्यम से बनवा कर नजदीकी ईमित्र से उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वृक्षारोपण किया गया।
उक्त मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, ब्लॉक प्रमुख अजीतसिंह,चेयरमैन गायत्री वर्मा,पूर्व चेयरमैन शैलेंद्र सिंह,डॉ अरुण जादौन,डा प्रदीप राजपूत,फार्मासिस्ट देवेंद्र सचान , एम एल द्विवेदी , बी पी एम शिवकुमार, वीसीपीएम विनय कुमार चतुर्वेदी,एवम जिला चिकित्सालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डा धीरेंद्र कुमार , डा आशीष सिंह,केदार,बबलू राजावत आदि अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular