Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबिजली विभाग आपके द्वार अभियान के तहत लोगों के बिल व मीटर...

बिजली विभाग आपके द्वार अभियान के तहत लोगों के बिल व मीटर की हुई जांच।।

बिजली विभाग आपके द्वार अभियान के तहत लोगों के बिल व मीटर की हुई जांच।।

रामपुरा :बिजली विभाग आपके द्वार योजना के अंतर्गत शनिवार को शक्ति भवन लखनऊ से आए अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी व एसडीओ अभिषेक सोनकर के साथ जेई अमित कुमार शर्मा ने रामपुरा बाजार के भ्रमण के बाद ग्राम पंचायत टीहर का भ्रमण करके उपभोक्ताओं की समस्या को सुना साथ ही उपभोक्ताओं के मीटर व उनके बिजली बिल भी चेक किए इस दौरान विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए उपभोक्ताओं की बिलिंग तथा राज्य संग्रह में आ रही समस्याओं को भी सुना गया उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए कहा कि मीटर बिजली बिल, नए कनेक्शन बिजली संबंधित किसी भी समस्या को लेकर जो दिक्कत है, उसका समाधान बिजली विभाग द्वारा आपके द्वार पर पहुंचकर ही कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि आरडीएस योजना से जर्जर बिजली लाइन बदली जाएगी और पोल भी लगाए जाएंगे । इस मौके पर एसडीओं अभिषेक सोनकर माधौगढ़,जेई अमित कुमार शर्मा, मीटर रीडिंग सुपरवाइजर रिपुंजय, मीटर रीडर कुलदीप,लाईनमैनों में अवधेश कुमार, आलोक कुमार, गुलाब किशोर, गजराज सिंह, अरविंद कुमार, वीर बाबू, सुखदीपआदि लोग मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular