Homeबुन्देलखण्ड दस्तकप्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक प्राथमिक विद्यालय कुठौद में संपन्न हुई

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक प्राथमिक विद्यालय कुठौद में संपन्न हुई

प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक प्राथमिक विद्यालय कुठौद में संपन्न हुई

18, अक्टूबर को धरना प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की

कुठौद ( जालौन )बैठक में सर्वसम्मति से काशीप्रसाद राठौर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में शिक्षामित्र महंगाई की मार से परेशान हैं सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान करने का वादा करके सत्ता में आई थी और सत्ता पाते हीं सरकार भूल गयी शिक्षामित्र के मानदेय में विगत 10 वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई है समान कार्य और समान वेतन को लेकर शिक्षामित्र 18 अक्टूबर को विशाल धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार करने की रणनीति बनाई
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में एक होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है हम सभी एक न एक दिन जरूर कामयाब होंगे समस्त शिक्षामित्र धरना में प्रतिभाग करे, यदि सरकार शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करतीं हैं तो आर-पार की लड़ाई शिक्षामित्र संघ लड़ने को तैयार है।
बैठक में जितेन्द्र कुमार, उमाकांत ओझा,शीलपकाश, राजीव कुमार, सुमन दिवेदी, शिवपाल प्रजापति, रश्मि राजावत, संध्या कुशवाहा,चतुरसिह , अशोक सक्सेना, आदि उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ तथा संचालन सौरभ द्विवेदी ने किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular