Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपुलिस ने लूट की घटना का चौबीस घंटे के अन्दर सफल अनावरण...

पुलिस ने लूट की घटना का चौबीस घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफतार

पुलिस ने लूट की घटना का चौबीस घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफतार

पुलिस ने लूट के ट्रेक्टर ट्राली धान लदा हुआ व घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी बरामद किया

लखीमपुर खीरी – जनपद के थाना गोला पर वादी जसपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ने सूचना दी कि उनका ड्राइवर व लेबर ट्रेक्टर व ट्राली में धान भरकर बेचने जा रहे थे, जब वह थाना गोला क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय अलीगंज के सामने पहुँचें तो दो अज्ञात क्रेटा कार सवार व्यक्तियों ने तमंचे के बल पर उनके ड्राइवर व लेबर से ट्रेक्टर-ट्राली व मोबाइल फोन को लूट लिया। प्राप्त सूचना पर थाना गोला पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया व थाना गोला पर मु0अ0सं0 611/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन किया गया था, पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी पतारसी व ह्युमन इंटीलीजेन्स की मदद से घटना में संलिप्त गुरमीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह को कस्बा अलीगंज से आगे फरधान जाने वाले कच्चे-पक्के मार्ग से गिरफ्तार कर किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट के ट्रेक्टर मय दो ट्राली धान से भरी हुई घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार, लूट का मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया है, जिसके संबंध में थाना गोला पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त का एक अन्य साथी भौतिक परिस्थितियों का लाभ लेकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे है, गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गुरमीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी बाजपुर थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी, हाल पता- मछली मण्डी कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1-नि0 अपराध राहुल कुमार 2-उ0नि0 सतीश चन्द्र द्विवेदी 3-उ0नि0 पवन प्रताप सिंह 4-उ0नि0 सिद्धान्त पवार 5-का0 मोहित कुमार 6-का0 अनुज सागर 7-का0 गौरव कुमार 8-का0 रामभूल वर्मा 9-का0 रविन्द्र शुक्ला 10-का0 लक्ष्मीकांत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular