Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता बीरेंद्र पटेल

पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता बीरेंद्र पटेल

पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता बीरेंद्र पटेल

कोतवाली प्रभारी ने संभाला चार्ज , अपराधियों को दी हिदायत

माधौगढ़ (जालौन) :- नवागत कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि अपराधियों को सुधरना होगा नही तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
नवागत कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार पटेल ने माधौगढ़ कोतवाली का चार्ज संभालते ही अपराधियों के लिए नया फरमान जारी किया है उन्होंने कहा कि असामाजिक आपराधिक तत्वों के लिए उनके दिल मे कोई जगह नही है अगर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा या किसी भी तरह की आपराधिक घटना मे लिप्त पाया जायगा तो उसे बख्शा नही जायेगा एवं ऐसे व्यक्तियों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। गौकशी,अबैध शराब,स्मैक, आदि नशे का कारोबार करने वाले देश और समाज के दुश्मनों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। 2007 बैच के सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि वह इसके पहले जालौन कोतवाली मे अतिरिक्त इंस्पेक्टर पद पर रहे एवं नदीगाँव थाने के इंचार्ज रहे उसके उपरांत उन्हें आईजी आर एस का प्रभारी भी बनाया गया जिसमे उन्होंने अपना दायित्व का निर्वहन करते हुए विभाग मे अच्छा प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें प्रथम रेंक उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दी गयी जिसके लिए उन्हें पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह पीड़ितो को न्याय दिलाने मे अथक प्रयास करेंगे कि कोई भी निर्दोष गलत फसने ना पाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular