Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन...

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरा व लहरिया पुरवा में शेल्टर होम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरा व लहरिया पुरवा में शेल्टर होम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

उरई (जालौन) जिलाधिकारी ने बेसहारा, असहाय गरीब लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रैन बसेरा बनाने के लिए रेलवे स्टेशन की भूमि पर समतलीकरण कर कल तक बेहतर रैन बसेरा बनाए जाने की निर्देश दिए। जिससे बेसहारा, असहाय व्यक्तियों को रैन बसेरा में ठहरने के लिए उचित स्थान मिलेगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने लहरियापुरवा पहुंच कर शेल्टर होम का निरीक्षण किया कर सभी व्यवस्थाओं को चौक चौबन्द रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि शेल्टर होम पर रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की सुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह समय-समय पर रेंडम निरीक्षण करते रहेंगे और निरीक्षण के दौरान सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी मिलने पर संबंधित अधिकारियों की जबाबदेही निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रैन बसेरों की प्रतिदिन समुचित साफ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशासी अधिकारी विमलापति आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular