Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडीएम ने कराया गौशालाओं का निरीक्षण

डीएम ने कराया गौशालाओं का निरीक्षण

डीएम ने कराया गौशालाओं का निरीक्षण

उरई (जालौन) जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बारिश व सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की समस्त गौशालाओं में त्रिपाल, अलाव व समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण कराया गया।

उक्त अधिकारियों द्वारा गौशालाओं पर मौके पर पहुंचकर सर्दी से बचाव हेतु समस्त गौशालाओं में त्रिपाल व अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराई गई। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए जिससे गोवंश को परेशानी नहीं होगी। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी मौके पर बुलाकर गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया साथ ही निर्देशित किया गया कि बारिश के मौसम में बीमार होने की संभावना अधिक होती है, इसलिए निरंतर पशु चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। गौशाला संचालकों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि गोवंशों के लिए सर्दी से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular