Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसभी हजयात्रा के इच्छुक आवेदकों हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20...

सभी हजयात्रा के इच्छुक आवेदकों हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

सभी हजयात्रा के इच्छुक आवेदकों हेतु आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

उरई(जालौन)।जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी डा० अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन ने बताया कि
हज-2024 में जनपद के सभी हज यात्रा के इच्छुक आवेदकों का ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु घोषण हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर 2023 को किया जा चुका है तथा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्न आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि हज-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 4 दिसम्बर 2023 से आरम्भ होकर अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक जारी रहेगा। हज आवेदन पत्र भरने से पूर्व आवेदक हज-2024 के दिशा-निर्देश को ध्यान से पढ लें।आवेदन की निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी होना व उसकी वैद्यता 31 जनवरी 2025 तक होना चाहिए। आवेदन करते समय कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट http:// hajcommitee.gov.in पर व मोबाइल एप ‘हज सुविधा’ के माध्यम से आवेदन करेंगे। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेन्ट आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोकॉपी मान्य होगी। यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे-आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली / टेलिफोन बिल (लैण्डलाइन) / पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। प्रत्येक आवेदक के लिए मान्यता प्राप्त कोविड-19 की वैक्सीन का लगा हो अथवा उड़ान से एक माह पूर्व लगवाना आवश्यक होगा तभी यात्रा की अनुमति होगी। आवेदकों की न्यूनतम व अधिकतम आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। जनपद जालौन के हज आवेदक, हज-2024 से सम्बन्धित जानकारी हेतु लखनऊ इम्बारकेशन के अन्तर्गत श्री मो० शादाब खां, कनिष्ठ सहायक (लेखा), सी०यू०जी० नम्बर- 7310103532 पर फोन पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। ई-मेल पर जानकारी हेतु ई-मेल आई०डी० shcuplko@rediffmail.com पर मेल कर प्राप्त कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular