Homeबुन्देलखण्ड दस्तकतहसील समाधान दिवस में आयी 18 शिकायतें जिसमें निस्तारण शून्य ।।

तहसील समाधान दिवस में आयी 18 शिकायतें जिसमें निस्तारण शून्य ।।

तहसील समाधान दिवस में आयी 18 शिकायतें जिसमें निस्तारण शून्य ।।

अंजनी कुमार सोनी

कुठौंद (जालौन ) तहसील सभागार जालौन में तृतीय शनिवार को आयोजित समाधान दिवस उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल के नेतृत्व में आयोजन किया गया! जिसमें मौके परआई 18 शिकायतों में डूडा -1, मंडी -1, नगर पालिका-1, पूर्ति विभाग -1, विद्युत विभाग 1, पुलिस विभाग 6, नलकूप 1, राजस्व विभाग की 4 शिकायतें आई जिसमें एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया और जांच करने के बाद आई हुई शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा आज के आयोजित समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी क्षेत्राधिकारी राम सिंह यादव तहसीलदार सुरेश मिश्रा नायब तहसीलदार मुकेश कुमार खंड विकास अधिकारी कुठौंद सर्वेश कुमार रवि, खंड विकास अधिकारी जालौन थाना कुठौंद से बरिष्ठ उप निरीक्षक शशांक बाजपेई ,कोतवाली जालौन, थाना सिरसा कलार, डूड़ा विभाग, नगर पालिका विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग तथा आंगनबाड़ी विभाग आदि मौजूद रहा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular