Homeबुन्देलखण्ड दस्तकलिंग चयन प्रतिषेध /समय पूर्व गर्भपात/प्रसव पूर्व निदान एसिड अटैक के पीड़ितों...

लिंग चयन प्रतिषेध /समय पूर्व गर्भपात/प्रसव पूर्व निदान एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए विधिक/क्षतिपूर्ति विषय पर आयोजित होगा विधिक साक्षरता शिविर

लिंग चयन प्रतिषेध /समय पूर्व गर्भपात/प्रसव पूर्व निदान एसिड अटैक के पीड़ितों के लिए विधिक/क्षतिपूर्ति विषय पर आयोजित होगा विधिक साक्षरता शिविर

उरई (जालौन) सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा समिति उरई ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 22.12.2023 के आयोजन के सम्बंध में बताया कि सचिव / सिविल जज (सी० डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र दिनांक 23.11.2023 के द्वारा माह नवम्बर, 2023 में विधिक सेवा कार्यकम/विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 22.12.2023 को ग्राम कुसमिलिया के गाँधी इण्टर कॉलेज कुसमिलिया में लिंग चयन प्रतिषेध अधि/समयपूर्व गर्भपात और प्रसव पूर्व निदान तक/एसिड अटैक के पीड़ितों के लिये विधिक सहायता/उ०प्र० पीडित क्षतिपूर्ति योजना के कार्यक्रम हेतु अपरान्ह 12:00 बजे निर्धारित किया गया है, जिसमें टीम लीडर रामदेव चतुर्वेदी, पी०एल०वी० नामित किये गये हैं। उक्त के सम्बन्ध में रामदेव चतुर्वेदी पी०एल०वी० ने बताया कि विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन तहसील उरई के ग्राम कुसमिलिया के गाँधी इण्टर कॉलेज कुसमिलिया में दिनांक 22.12.2023 को आयोजित किया जा रहा है। अतः आप से अनुरोध है कि उक्त शिविर में निर्धारित तिथि एवं ससमय से प्रतिभाग करने का कष्ट करें। कार्यक्रम के दौरान मास्क / फेस कवर, सैनेटाइजर व कोविड-19 के बचाव हेतु सोशल व फिजिकल डिस्टेन्सिग (सामाजिक व शारीरिक दूरी) का पालन किया जाना अनिवार्य है।

@followers

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular