Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसी डी ओ पी ने विकासखंड डकोर में संचालित15 आंगनवाड़ी केंद्र का...

सी डी ओ पी ने विकासखंड डकोर में संचालित15 आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

सी डी ओ पी ने विकासखंड डकोर में संचालित15 आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

अनुपस्थित 02आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका गया।

उरई (जालौन)21.12.2023 को ग्राम मडोरा, मिनोरा, गढर, कुसमी एवं हरदोई गूजर विकास खण्ड डकोर में संचालित 15 आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र संचालन में पायी गयी कमियों/कर्मियों की अनुपस्थिति एवं लापरवाही के दृष्टिगत 02 आगनवाडी कार्यकत्रियों का मानदेय रोका गया है तथा क्षेत्रीय मुख्य सेविका को केन्द्रों का संचालन नियमानुसार कराने हेतु चेतावनी दी गयी है। ग्राम मडोरा के विभागीय भवन में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है जो निरीक्षण के समय खुले पाये गये है। आगनवाडी कार्यकत्री श्रीमती मीरा देवी केद्वारा दोनों केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, ग्राम मिनोरा श्रीमती पदमा देवी, श्रीमती शौभा देवी आगनवाडी कार्यकत्री सहित सहायिकाऐं उपस्थित थी। आगनवाडी केन्द्र गढर, कुसमी एवं हरदोई गूजर में दो कार्यकत्री श्रीमती बबीता एवं मन्जूलता अनुपस्थित पायी गयी है। जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न मिलने पर मानदेय रोककर सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें, शासन की प्राथमिकता में हाॅटकुक्ड फूड योजना का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाये। पोषण अभियान के अन्तर्गत नियमानुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular