Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसमन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की रैंकिग...

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की रैंकिग में जनपद जालौन के साथ जनपद के समस्त 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश की रैंकिग में जनपद जालौन के साथ जनपद के समस्त 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

उरई( जालौन ) आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण के संबन्ध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा समय-समय पर क्षेत्राधाकारीगण, थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत किये गये थे कि पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छा व्यवहार कर गुण दोष के आधार पर जनशिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये । चूँकि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों का एक निश्चित समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है, पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच हेतु जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक जाँच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाती है । जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर शासन एवं पुलिस अधिकारियों के स्तर से प्राप्त संदर्भों का गहराई से एवं निष्पक्ष जांच हेतु निरन्तर उच्चाधिकारियों द्वारा पर्यवेक्षण करते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाता है । इस कठिन परिश्रम, अथक प्रयास से माह नवम्बर 2023 में जनपद जालौन के साथ जनपद जालौन के समस्त थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular