Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविकास खण्ड सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहित संगोष्ठी का...

विकास खण्ड सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहित संगोष्ठी का हुआ आयोजन।।

विकास खण्ड सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहित संगोष्ठी का हुआ आयोजन।।

रामपुरा(जालौन):- विकास खण्ड रामपुरा के सभागार में मंगलवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंगलवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आये क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गाँव क्षेत्र में पहुँचकर ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराते हुए इन योजनाओं का लाभ दिलाना हैं। उक्त योजनाओं की जानकारी के लिए मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही हैं। विधायक ने कार्यक्रम में आये विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए हुए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित योजनाओं के लाभान्वित हुए लोगों के विषय पर चर्चा की। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन, लघु उद्योग, मत्स्य पालन, शौचालय आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी जाये तथा अधिकारियों को पात्रता श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा।  विधायक ने ग्राम पंचायतों में संचालित  जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को अवश्य पहुचाने के लिए निर्देश दिये। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जन सामान्य को जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए प्रमुख योजनाओं से संतृप्तिकरण तथा योजनाओं से लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुबानी कार्यक्रम के माध्यम से सुनी जाये।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मूलचन्द्र निरंजन, बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह, बबलू राजावत, बादल पूर्व मण्डल अध्यक्ष बंगरा, ग्राम प्रधान देवेन्द्र, भानू, अवनीश, साहबसिंह, प्रदीप आदि सहित संतोष, अमरसिंह,  तथा ग्राम पंचायत के समस्त प्रधान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular