Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले  का हुआ आयोजन।।

नगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले  का हुआ आयोजन।।

नगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले  का हुआ आयोजन।।

रामपुरा ( जालौन ) जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत वैधराज आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र रामपुरा पर गुरुवार को थाने के पास निशुल्क विभिन्न रोगों के मरीजों का परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 604 मरीजो का परीक्षण कर उपचार किया गया। शिविर में आये क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ सतेंद्र पटेल व डॉ रितेश द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। डॉ सतेन्द्र पटेल ने कहा कि मनुष्य का स्वास्थ्य एक ऐसा धन है। जिसको किसी से खरीदा नहीं जा सकता, वह अपने सिर्फ अपने आहार, जीवन शैल पर निर्भर रहता है। वर्तमान समय में मानव अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो खुशहाल जिंदगी यापन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अगर मनुष्य रोजाना तीस मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करता है तो स्वस्थ जीवन यापन कर सकता है। शिविर में अधिकांश मरीज कब्ज, गैस, गठिया रोग, जुखाम जैसी बीमारियों के आये जो लंबे समय से इन रोगों से गृहस्थ थे। 288 मरीजो का स्वपरीक्षण डॉ  रश्मि विशिष्ट द्वारा किया गया। शिविर में कुल 604 मरीजों का परीक्षण किया गया।
शिविर में डॉ सतेंद्र पटेल, डॉ अम्बर साहू, डॉ रश्मि विशिष्ट, डॉ रितेश द्विवेदी, फार्मासिस्ट चंद्रशेखर सोनी आदि सहित क्षेत्रीय मरीज मौजूद रहे।

@followers

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular