Homeबुन्देलखण्ड दस्तककान्हा गौशाला में घटिया निर्माण सामाग्री का सभासदों ने लगाया आरोप

कान्हा गौशाला में घटिया निर्माण सामाग्री का सभासदों ने लगाया आरोप

कान्हा गौशाला में घटिया निर्माण सामाग्री का सभासदों ने लगाया आरोप

ठेकेदार ने डीएम का आदेश मानने से किया इंकार
– मिट्टी युक्त बालू व 3 नंबर ईंट का हो रहा इस्तेमाल
– अतिरिक्त समय बाद भी पूरा नही हो सका गौशाला का निर्माण कार्य

माधौगढ़ (जालौन) नगर पंचायत माधौगढ़ की कान्हा गौशाला में घटिया मटेरियल का उपयोग किये जाने पर सभासदों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को लेकर कई आरोप लगाए है जबकि डीएम जालौन ने भी निर्माण कार्य लेकर ठेकेदार को नोटिस के तहत कार्यवाही सुनिश्चत की थी।

मींगनी गांव स्थित कान्हा गौशाला में सभासदों ने निर्माण कार्य को लेकर कई आरोप लगाए है सभासदों ने जानकारी के तौर पर बताया कि निर्माण कार्य में 3 नंबर ईंट व मिट्टी युक्त बालू लगाई जा रही है जबकि गौ आश्रह स्थल में उच्च प्राथमिक मटेरियल का उपयोग किया जाना था घटिया मटेरियल का इस्तेमाल होने पर चंद समय में आश्रह स्थल की दीवारें जबाव देकर जमींदोज हो जाएगीं यदि कहा जाये तो गौ आश्रह स्थल का कार्य समय रहते भी पूरा नही करवाया गया है जबकि कागजों को दृष्टिगट रखते हुए गौशाला का निर्माण कार्य समय रहते पूरा किया जाना था इसके पूर्व में भी अधिशाषी अधिकारी अमित नायक ने जिलाधिकारी जालौन राजेश पाण्डेय को शिकायत कर ठेकेदार की लापरवाही स्पष्ट की थी जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित करते हुए स्पष्टीकरण जाँच आख्या प्रेषित एवं निर्माण कार्य में विलम्ब होने की स्थिति में ठेकेदार पर भुकतान के दौरान 10% प्रतिशत कटौती व ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की गयी थी । जबकि इस उपरांत भी कार्य में तेजी नही देखी गयी तो वहीं घटिया मटेरियल का उपयोग होने से सभासदों में रोष देखा जा रहा है।

इनसेट
सभासद ध्रुब ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ आश्रह के निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है शासन द्वारा जो कार्य कराया जाता है उस तौर पर इसमें किसी प्रकार की बरीयता नही दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular