Homeबुन्देलखण्ड दस्तकटीहर प्रधान ने फाइलेरिया उन्मूलन का दवा खाकर किया शुभारंभ।।

टीहर प्रधान ने फाइलेरिया उन्मूलन का दवा खाकर किया शुभारंभ।।

टीहर प्रधान ने फाइलेरिया उन्मूलन का दवा खाकर किया शुभारंभ।।

रामपुरा ( जालौन) फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का प्रधान द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शुभारंभ किया।जिसमें बच्चों को एल्बेंडाजोल व फाईलेरिया की दवा खिलाई गई।
10 फरवरी से 28 फ़रवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शनिवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय टी हर में बनाये गए बूथ पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को एल्बेंडाजोल एवम फाईलेरिया की दवा खिलाकर शुभारंभ किया गया। शुरुआत करते हुए प्रधान ने कहा कि ये फाइलेरिया की बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है। जरूरी नही की इसका असर तुरंत हो इसका असर सालो बाद भीहो सकता है।इसके तहत हाथी पांव,हाइड्रोसील की बीमारी उमगती है।जो कि बाद में लाइलाज है इसलिए हर एक को इस दवा का सेवन करना है ताकि स्वयम एवम परिवार सुरक्षित रहे।

सी एच ओ सोमप्रताप सिंह ने बताया कि 1 वर्ष के बच्चों,गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमार लोगो को दवा नही खानी है। एएनएम कुसुम ने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट्स नही है।सभी लोग खाएं।इस मौके पर प्रधान प्रदीप कुमार गौरव,सीएचओ सोमप्रताप सिंह,सुपरवाइजर रवि पराग,एएनएम कुसुम,हेडमास्टर गीता,आंगनवाड़ी से मीरा देवी,चित्रा देवी, आशा राजपति,पप्पी,अध्यापक अख्तर जी,सुरेश कुमार एवम रसोइयों सहित काफी लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular