Homeबुन्देलखण्ड दस्तकडिजिटलाइजेशन के विरोध को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने जताई आपत्ति

डिजिटलाइजेशन के विरोध को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने जताई आपत्ति

डिजिटलाइजेशन के विरोध को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने जताई आपत्ति

माधौगढ (जालौन) ब्लॉक समन्वयक केंद्र के परिसर में उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए/ विरोध दिखाते हुए एक बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एक बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था पर आपत्ति जाहिर करता है। आनलाइन उपस्थिति अव्यवहारिक बताते हुए इस कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि हम लोगों को टेबलेट तो दे दिए गये पर सिम नहीं दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की बड़ी समस्या है।ऐसे में एमडीएम में आनलाइन उपस्थिति दे पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा सरकार इस रवैए को बदलें और पूर्व भांति उपस्थित की प्रकिया जारी रखें । शैक्षिक महासंघ के ब्लाक मंत्री कपिल द्विवेदी ने कहा कि आनलाइन उपस्थिति के लिए शिक्षकों पर जबरन दबाब शासन द्वारा डाला जा रहा है।जिसका हम सभी शिक्षक मंडल पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने मांग की है कि एमडीएम में आनलाइन उपस्थिति पूर्ववत रखी जाए एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल हो । इस मौके पर शिक्षक अभिषेक विकास मुकेश पाल चेतन आशुतोष अजय निरंजन सफीक शरीफ गौरव पटेल अजय दीपक आकाश अमित अर्चना दीपांशी आशुतोष जितेंद्र बाबू हरिमोहन सुनीलआनंद,माधवी राजावत सहित दर्जनों शिक्षकों का जत्था मौजूद रहा प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय एवं ठाकुर दास यादव जिलाध्यक्ष के नेतृत्व एवं ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सहित सात मार्च को जनपद जालौन उरई में कार्यक्रम संपन्न होंगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular